ग्राम पंचायत आम्बुआ मे आनंद उत्सव मनाया गया
Saturday, January 17, 2026
Edit
संवाददाता:- वैभव जाधव
आम्बुआ- राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार 16 जनवरी शुक्रवार को ग्राम आम्बुआ मे सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग तथा मानसिक-आध्यात्मिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनंद उत्सव मनाया गया।
इस आयोजन में ग्राम आम्बुआ सरपंच रमेश रावत सचिव नवल सिंह डुडवे,विजय रावत, सहित ग्राम अडवाडा,भोरदु,चिचलाना,वडी के ग्रामीणजन एवं सरपंच,सचिव के साथ आगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
आनन्द उत्सव मे पारम्परिक खेलो का जैसे चेयर रेस, रस्सा खीच,गिल्ली-डंडा, कबड्डी, खो-खो आदि आयोजन किया गया।