भारत फाउंडेशन ने भूमि वंदन अभियान के अंतर्गत किया गोधुलिया तालाब में सफाई कार्य

भारत फाउंडेशन ने भूमि वंदन अभियान के अंतर्गत किया गोधुलिया तालाब में सफाई कार्य


सैलाना ( रतलाम )

भारत फाउंडेशन सैलाना के तत्वावधान में आज भूमि वंदन अभियान की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत पर्यावरण व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत नगर के गोधूलिया तालाब से की गई।
भारत फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि काफी समय से तालाब के आसपास खाद्य सामग्री के रैपर, प्लास्टिक ,कागज व विभिन्न प्रकार की ऐसी सामग्री इकठ्ठा हो गई थी जो कि ना सिर्फ तालाब की सुंदरता व पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही थी बल्कि तालाब की मछलियों के लिए भी हानिकारक थी। इसी वजह से अभियान की शुरुआत गोधुलिया तालाब से की गई।
संस्था के सदस्यों द्वारा आज प्रथम चरण की सफाई पूर्ण की गई व साथ ही उन्होंने नगर के नागरिकों से भी पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने व जलस्रोतों में सामग्री प्रवाहित ना करने का अनुरोध किया।
इस दौरान राजेंद्र कुमावत, केशव शर्मा, धैर्य पटेल, हरीश पाटीदार, राजाराम, इंद्रेश चंडालिया, पियूष जैन व हरीश सिलावट उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->