महू इंदौर रतलाम रूट पर कुछ महीने में मिल सकती है मेमू ट्रेन की सौगात,रोज अप- डाउन करने वालों को होगा फायदा।

महू इंदौर रतलाम रूट पर कुछ महीने में मिल सकती है मेमू ट्रेन की सौगात,रोज अप- डाउन करने वालों को होगा फायदा।

इंदौर ब्यूरो

महू इंदौर रतलाम रूट पर यात्रा करने वालों को जल्द ही मेमू ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। दरअसल,महू इंदौर रतलाम रूट पर अगले कुछ महीनों में मेमू ट्रेन शुरू होने की संभावना है। 
फिलहाल इस रूट पर डेमू ट्रेन संचालित हो रही है जिसकी हालत खस्ता हो चुकी है। कई बार डेमू में आग लगने की घटना भी हो चुकी है। इसी वजह से यदि इस रूट पर मेमू ट्रेन का संचालन शुरु होता है तो इस रूट के यात्रियों के लिए ये बड़ी सौगात होगी।

ये होंगे फायदे

> मेमू ट्रेन बिजली से संचालित होगी वहीं डेमू डीजल से चलती है।
> मेमू बिजली से संचालित इस वजह से पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा और यह तेज गति भी जल्दी पकड़ती है।
> मेमू ट्रेन डेमू की तुलना में तेज गति होने की वजह से यात्रियों का समय भी बचेगा।
> मेमू ट्रेन बिजली से संचालित होने की वजह से रेलवे का आर्थिक भार भी कम होगा।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->