
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
राजस्थान डेस्क
बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेडी को घर में घुस कर गोली मारी
श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्टीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई | बदमाशों ने मंगलवार दिनदहाड़े गोगामेडी पर गोलीयां चलाई व स्कूटी से भाग निकले। गोगामेंडी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | गोगामेडी के साथ घटना के दौरान मोजूद रहे अजित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार , श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेडी का घर है | मंगलवार दोपहर 1:30 बजे उनके घर बदमाश पहुंचे कुछ देर बातचीत करने के बाद बदमाशो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गोगामेडी को 4 गोलिया लगी है |
पुलिस मुठभेड़ में एक हमलावर नविन शेखावत मारा गया , लोरेंश विश्नोई गैंग से जुड़े है हमलावरों के तार |
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा - गोगामेडी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं |
करनी सेना के अध्यक्ष की हत्या का वीडियो आया सामने देखे