सैलाना न्यायालय में विश्व खाद्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सैलाना न्यायालय में विश्व खाद्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रतलाम डेस्क 

सैलाना-विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर सैलाना में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में खाद्य सुरक्षा, पौष्टिक आहार और संतुलित पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री मोहित परसाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं अभिभाषक संघ सैलाना के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद मुरेरा, रतलाम सचिव चेतन केलवा, कार्यकारिणी सदस्य सुश्री वर्षा जोशी, एडवोकेट सचिव निर्मित व्यास सहित सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पौष्टिक एवं सुरक्षित भोजन का महत्व अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जंक फूड और मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को सचेत रहना चाहिए तथा स्थानीय और प्राकृतिक आहार को प्राथमिकता देना चाहिए।

न्यायाधीश श्री मोहित परसाई ने अपने संबोधन में कहा कि
“खाद्य सुरक्षा केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जागरूकता से संभव है। प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार और समुदाय में पोषण के प्रति सजग रहना चाहिए।”

इस अवसर पर न्यायालय परिसर में उपस्थित ग्रामीण जनों को संतुलित आहार, खाद्य स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खाद्य जागरूकता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->