इंदौर:अब इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को इंदौरी स्वाद का जायका मिल सकेगा।
Thursday, October 9, 2025
Edit
अभिषेक मिश्रा
दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों की मांग और स्थानीय खानपान को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। जिससे जल्द ही एयरपोर्ट पर इंदौर की पहचान पोहा, जलेबी और समोसा जैसे व्यंजन उचित दाम पर मिलने लगेंगे।
दअरसल, एयरपोर्ट पर खाने पीने की वस्तुओं के ऊंचे दामों के चलते अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नए फूड आउटलेट्स शुरू करने की योजना बनाई है जो कि किफायती रहेंगे।
हाल ही में हुई बैठक में एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य मात्र किफायती भोजन उपलब्ध करवाना नहीं, बल्कि इंदौर के स्थानीय व्यंजनों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाना भी है।
फिलहाल इन आउटलेट्स को लेकर प्रक्रिया चल रही है। मंजूरी मिलने के बाद ये काउंटर एयरपोर्ट के अंदर खोले जाएंगे।