सैलाना: शराब दुकान में नियम कायदे ताक पर,मनमर्जी दामों पर बिक रही शराब
Friday, October 3, 2025
Edit
सैलाना- प्रदेश भर में शराब की दुकानों पर मनमर्जी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। जहां नियम कायदों को ताक पर रखकर मनमर्जी से शराब ऊंचे दामों पर बेची जाती है।
ऐसा ही हाल रतलाम जिले के सैलाना सहित विभिन्न स्थानों पर भी है।
हाल ही में जब दैनिक सवेरा ने पड़ताल की तो शराब दुकानों द्वारा की जा रही भयंकर लूट सामने आई।
शराब दुकानों पर चल रही खुली लूट
दअरसल, जब दैनिक सवेरा की टीम द्वारा मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि सैलाना नगर में स्थित शराब दुकानों द्वारा ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री ग्राहकों को की जा रही है।
निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिक रही शराब
जब दैनिक सवेरा की टीम ने शराब दुकान पर जाकर शराब की एक बोतल का मूल्य जानना चाहा तो सेल्समैन द्वारा बताया गया मूल्य शासन द्वारा निर्धारित अधिकतम मूल्य से बहुत ज्यादा था।
पूछने पर सेल्समैन ने कहा कि - यही रेट में मिलेगी यहां पर ।
आबकारी विभाग की क्या भूमिका है
शराब दुकानों पर जो धांधली चल रही है क्या आबकारी विभाग के जिम्मेदार उससे अनजान है ? या सबकुछ जानकर भी मौन है ?
प्रश्न गंभीर है। क्योंकि आमजन की जेब पर शराब ठेकेदारों द्वारा डाका डालकर उनकी जेबें भरने का काम किया जा रहा है। और मामले में आबकारी विभाग की सुस्ती प्रश्न खड़े करती है।