रतलाम/नामली:सड़क हादसों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बाजेड़ा फंटे पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम स्कूली छात्राएं भी हुईं शामिल
Monday, October 13, 2025
Edit
रतलाम/नामली: थाना क्षेत्र के बाजेड़ा फंटे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई गांवों के ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्राएं भी आंदोलन में शामिल हुईं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मांग की कि बाजेड़ा फंटे पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक बोर्ड और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था तत्काल की जाए,ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके।।
चक्काजाम के चलते हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर मौके पर नामली तहसीलदार श्रीमती अर्चना परमार पुलिस टीम के साथ पहुँचीं और ग्रामीणों से चर्चा की।
तहसीलदार परमार ने ग्रामीणों से लिखित में ज्ञापन प्राप्त किया और आश्वासन दिया कि प्रशासन जल्द ही संबंधित विभागों से समन्वय कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएँ लागू करेगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुनः बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और यातायात पुनः सुचारू हुआ।