थाना आज़ादनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता - 04 चोरियों का एक साथ खुलासा

थाना आज़ादनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता - 04 चोरियों का एक साथ खुलासा

आलीराजपुर डेस्क 

संवाददाता:- वैभव जाधव

आजादनगर पुलिस के लिये क्षेत्र मे हो रही चोरी की वारदाते निश्चित ही चुनौती बना हुआ था

03 आरोपियों से चोरी की गई चांदी एवं चोरी के पैसों से खरीदी बोलेरो वाहन जप्‍त किया गया 
आलीराजपुर पुलिस 03 दिसम्‍बर 2025 
थाना आज़ादनगर पुलिस ने वर्ष 2025 में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही सतत एवं योजनाबद्ध कार्रवाई के अंतर्गत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले तीन-चार  महीनों से थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। इन घटनाओं के कारण ग्रामीणों एवं कस्बे के आमजन में भय था। पुलिस लगातार प्रयासरत थी परंतु आरोपियों का पता न चल पाने से यह घटनाएँ पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई थीं। इन परिस्थितियों में आज़ादनगर पुलिस ने  गंभीरता और संपत्ति संबंधी अपराधों में व्‍यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए एक साथ चारों चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करनें बड़ी सफलता प्राप्त की है।
घटनाओं का क्रम व तरीका वारदात-थाना आज़ादनगर क्षेत्र में वर्ष 2025 के दौरान चार प्रमुख चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। ये सभी घटनाएँ रात्रि के समय सुनसान एवं घरों या दुकानों की कमज़ोर सुरक्षा को निशाना बनाकर की गई थीं।
1. ग्राम रिंगोल लाड़ी वरिया फलिया में फरियादी के घर की खिड़की तोड़कर प्रवेश कर चांदी का कंदौरा व नगदी रकम चोरी की गई।
2. ग्राम संदा पुजारा फलिया में बदमाशों ने खिड़की के नीचे खुदाई कर अलमारी का ताला तोड़ा और दो किलो के लगभग चांदी के आभूषण तथा नगदी चुरा ली।
3. कासट सड़क फलिया में रात्रि में घर में घुसकर 70,000 रुपये नगद व चांदी के जेवर चोरी किए गए।
4. मंडी रोड स्थित प्राची फैशन दुकान में शटर व चैनल गेट तोड़कर गल्ले से लगभग 25,000 रुपये चोरी किए गए, जिसकी पुष्टि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई।
इन चारों घटनाओं में कुल मिलाकर करीब 2.30 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति, जिसमें लगभग दो किलोग्राम चांदी एवं नकदी रकम, चोरी हुई थी। घटनाओं की समानता एवं तरीके से पुलिस को यह आभास हुआ कि इन वारदातों के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है जो सोची-समझी योजना के तहत रात्रिकाल में संपत्ति संबंधी अपराधों को अंजाम दे रहा है।
पुलिस की रणनीति-घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री रविन्‍द्र राठी के पर्यवेक्षण में आज़ादनगर पुलिस ने टीम गठित की। गठित पुलिस टीम के द्वारा वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशन मे घटना का निरीक्षण किया, घटनाओं के समय की गतिविधियों एवं तरीका वारदात का सूक्ष्‍मता से अध्ययन कर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों तथा व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी। तकनीकी साधनों, क्षेत्र में आने-जाने वालों की गतिविधियों आदि का गहन विश्लेषण किया गया। निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाएँ मिलीं और इनके आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार आरोपी-पूछताछ के दौरान जिन तीन आरोपियों ने चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की, वे हैं-

1. रमेश पिता मानसिंह मेड़ा भील, उम्र 42 वर्ष, निवासी बड़ी जुवारी पुजारा फलिया
2. जाहिंग पिता दिता डामौर भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी खुदांबा फलिया अमनकुआ
3. एक नाबालिग आरोपी, निवासी बड़ी जुवारी
इन आरोपियों ने सभी चार चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर यह स्पष्ट किया कि वे रात्रि के समय सुनसान स्थानों को लक्ष्य बनाते थे और घरों एवं दुकानों की कमजोर सुरक्षा का फायदा उठाते थे। उनकी कार्यप्रणाली संगठित और योजनाबद्ध थी, जिससे वे घटनास्थल से फरार होने में सफल हो जाते थे।
बरामदगी एवं पुलिस की सफलता- गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा लगभग दो किलोग्राम चांदी बरामद की गई है, जो चोरी की घटनाओं से संबंधित है। इसके साथ ही चोरी के पैसों से खरीदी गई एक बोलेरो वाहन भी पुलिस ने जप्त की है।  आरोपियों का नेटवर्क संभवतः अन्य जगहों तक फैला हुआ हो सकता है। इसी कारण पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी वारदातों का खुलासा हो सके।
उपलब्धि का महत्व-थाना आज़ादनगर द्वारा की गई यह कार्रवाई वर्ष 2025 में संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौती बना हुआ था। इस सफलता ने न केवल इन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ होगी। 
सराहनीय भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में कई पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें—
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले सउनि तिलकराज पंवार सउनि दिनेश नरगावे सउनि भूपेन्‍द्र नायक प्रआर सायबर सेल दिलीप चौहान प्रआर जवसिंह आर प्रदीप आर मुकेश आर विजय एवं आर भारत का उल्लेखनीय योगदान रहा।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->